Sunday , October 26 2025

कोविड टीकाकरण के लिए जून माह में लगभग 12 करोड़ टीके होंगे उपलब्ध

नई दिल्ली 30 मई।केन्‍द्र ने कहा है कि राष्‍ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए अगले महीने लगभग 12 करोड़ टीके उपलब्‍ध होंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए छह करोड़ नौ लाख से अधिक कोविड टीकों की आपूर्ति की जाएगी।ये टीके स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यकर्ताओं के प्राथमिक समूहों,कोविड योद्धाओं और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्‍यक्तियों के लिए होंगे।ये टीके केन्‍द्र सरकार नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराएगी।

इसके अतिरिक्‍त पांच करोड़ 86 लाख से अधिक टीके सीधे राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्‍पतालों को खरीद के लिए उपलब्‍ध कराए जाएंगे।