Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार में रेमडेसिविर दवा के उपयोग पर प्रतिबंध

कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार में रेमडेसिविर दवा के उपयोग पर प्रतिबंध

नई दिल्ली 10 जून।केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमित बच्चों के उपचार में रेमडेसिविर दवा के उपयोग पर कडा प्रतिबंध लगा दिया है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कोविड प्रबंधन के लिए समग्र दिशा निर्देश जारी किये हैं। महानिदेशालय ने कहा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में रेमेडीसिविर दवा के उपयोग से संबंधित सुरक्षा और इसके सकारात्मक प्रभाव से जुड़े पर्याप्त आंकड़े मौजूद नहीं हैं। यह भी कहा गया है कि बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले बच्चों के परीक्षण कराने की आवश्यकता भी नहीं है।इसके साथ ही पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनने की भी आवश्यकता नहीं है।

निदेशालय ने सीटी स्कैन के तर्कसंगत उपयोग का सुझाव दिया है। बच्चों की ऐसी जांच तभी करने की सलाह दी गई है जब बच्‍चे में संक्रमण का प्रभाव मध्यम से गंभीर हो और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही हो। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने यह भी सलाह दी है कि स्वत: स्‍टेरॉयड लेने से बचना चाहिए। दिशा-निर्देशों में सलाह दी गई है कि स्‍टेरॉयड का इस्तेमाल केवल उन बच्चों पर किया जाना चाहिए जो मध्यम या गंभीर रूप से प्रभावित हैं।