Monday , January 12 2026

छत्तीसगढ़ में मिले 293 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 25 जून।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 293 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं आठ संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 293 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें बीजापुर.सुकमा एवं सरगुजा के 23-23,जांजगीर एवं बस्तर के 18-18,दुर्ग 15,महासमुंद एवं दंतेवाड़ा के 14-14,बेमेतरा एवं धमतरी के 12-12,बलरामपुर के 11  के हैं।इस दौरान हुई आठ मौते के साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 13423 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 710 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6889 हो गई है।