Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष को शपथ दिलाई

भूपेश ने विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष को शपथ दिलाई

रायपुर 03 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमन्त वर्मा को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

श्री वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पांचवे अध्यक्ष बनें।विशेष सचिव ऊर्जा और छत्तीसगढ़ पॉवर  कंपनियों के अध्यक्ष अंकित आनंद, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होलिंडग कंपनी लिमिटेड की एम.डी.श्रीमती उज्जवला बघेल, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एम.डी.श्री हर्ष गौतम, छत्तीसगढ़ राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी के एम.डी. एस.डी. तेलंग इस मौके पर मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के एम.डी. एन.के. बिजौरा, छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग के सदस्य विनोद देशमुख, पी.के.देशमुख,प्रमोद गुप्ता, सचिव एम.एस.रत्नम,डायरेक्टर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग एस.पी.शुक्ला, नोडल अधिकारी मनोज वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।