Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में अनुचित व्यवहार पर 12 भाजपा विधायक एक साल के लिए निलम्बित

महाराष्ट्र में अनुचित व्यवहार पर 12 भाजपा विधायक एक साल के लिए निलम्बित

मुबंई 05 जुलाई।महाराष्‍ट्र में विधानमंडल के दो दिन के मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानसभा में आज अनुचित व्‍यवहार के आरोप में भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को एक वर्ष के लिए निलम्बित कर दिया गया।

विधानसभा अध्‍यक्ष भास्‍कर जाधव ने कहा कि विपक्ष के विधायकों ने उन्‍हें गाली दी। इसके बाद विधायी कार्यमंत्री अनिल परब ने भाजपा के विधायकों को निलम्बित करने का प्रस्‍ताव पेश किया और उसे ध्‍वनिमत से पारित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी ने सदन का बहिष्‍कार करते हुए आरोप लगाया कि यह विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है।विपक्ष के नेता देवेन्‍द्र फडनवीस ने यह स्‍वीकार किया कि भाजपा के विधायक गुस्‍से में थे और उन्‍होंने बाद में श्री जाधव से क्षमा मांग ली, लेकिन सत्‍तारूढ गठबंधन ने उसके बावजूद प्रस्‍ताव पेश किया और 12 विधायकों को एक वर्ष के लिए निलम्बित कर दिया गया।