Wednesday , November 26 2025

पुलिस अकादमी का नाम नेताजी सुभाषचन्द्र के नाम पर

रायपुर, 07 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस अकादमी चंदखुरी का नामकरण ‘‘नेताजी सुभाषचंद्र बोस, राज्य पुलिस अकादमी‘‘ चंदखुरी कर दिया है।

गृह विभाग द्वारा इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन से जारी कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 21 को अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस अकादमी का नामकरण देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने की घोषणा की थी।