Friday , September 19 2025

देश में लगे अब तक 40 करोड़ 49 लाख से अधिक टीके

नई दिल्ली 18 जुलाई।राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत देश में अब तक 40 करोड़ 49 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल 51 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 97 दशमलव तीन-एक प्रतिशत हो गयी है। कल 42 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए।

देश में 41 हजार से अधिक लोगों में कल कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या चार लाख 22 हजार 660 रह गई है।