Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / अराजकतावादियों और अर्बन नक्सलियों के हाथ खेल रही कांग्रेस – साय

अराजकतावादियों और अर्बन नक्सलियों के हाथ खेल रही कांग्रेस – साय

रायपुर 20 जुलाई।छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कथित फोन टैप प्रकरण पर कांग्रेस की प्रतिक्रया को सोची-समझी साज़िश बताया है।

श्री साय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस जितनी जल्दबाजी में है, इससे यह प्रतीत होता है कि वह राष्ट्रविरोधी तत्वों, अराजकतावादियों और अर्बन नक्सल्स के हाथ में खेल रही है।उन्होने कहा कि जिस कांग्रेस के खुद का हाथ ऐसे टैपिंग में रंगे हुए हैं,वह बिना सर-पैर के एक दो कौड़ी के कम्युनिस्ट संस्थान की रिपोर्ट को आधार बना कर देश में अराजकता पैदा करना चाहती है, इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है।

उन्होने कहा कि सच यह है कि शैल मीडिया कम्पनियों के जैसे-जैसे खुलासे सामने आ रहे हैं, वैसे में कांग्रेस की बौखलाहट चरम पर है। वे छद्म समाचार कम्पनियों के प्रायोजित समाचारों पर हल्ला मचा कर अपने और समर्थकों के खिलाफ के मामलों पर पर्दा डालना चाहती है।