महासमुन्द 20 जुलाई।छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले की पुलिस ने दो अलग अलग वाहनों से ओडिशा से तस्करी कर लाए जा रहे आठ क्विंटल गांजा बरामद कर पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।बरामद गांजे की बाजार में कीमत एक करोड़ 60 लाख रूपए बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द पुलिस ने कल वन जांच चौकी टेमरी में सघन वाहन जांच अभियान में ओडिशा की ओर से आ रहे एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोक कर जांच की गई।चालक के वाहन के महाराष्ट्र जाने की जानकारी दी गई,इस दौरान संदेश होने पर जांच की गई तो उसमें आलू पत्ता गोभी की बोरी पाई गई।जब इन बोरियों को हटाकर देखा गया तो इसके नीचे विशेष चैम्बर में 15 बोरी गांजा प्लास्टिक पैकेज में पाया गया।
पुलिस ने सात क्विंटल गांजा बरामद कर जब उसके चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने एक कार से भी गांजा लेकर आने की जानकारी दी।पुलिस ने खरियार रोड़ ओडिशा से आ रही संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में 50 पैकेज गांजा बरामद किया।इसका कुल वजन एक क्विंटल था।कार में सवार तीनो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार लोगो में एक महाराष्ट्र के नागपुर का तथा तीन लोग ओडिशा के क्रमशः केन्द्रपाड़ा एवं गंजाम जिले के है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India