Sunday , January 5 2025
Home / MainSlide / विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने की निन्दा

विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने की निन्दा

रायपुर 27 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आक्रमण बताया।

श्री बघेल ने आज यहां कहा कि जिस सेक्स सीडी को लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप विनोद वर्मा पर लगा है यह प्रदेश के कद्दावर मंत्री की है। श्री बघेल ने दावा किया कि चूंकि ये सेक्स सीडी एक मंत्री की है इस कारण से मंत्री को बचाने के लिए विनोद वर्मा को आनन-फानन में गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होने कहा कि सीडी को लेकर जो कार्यवाही की जा रही है वह पूरी तरह गलत प्रक्रिया है।रात को दो बजे पत्रकार के घर में घुसना और घर से जांच करने उसे 3 बजे थाने लाना और 4 बजे एफआईआर दर्ज करना ये कौन सी विधि सम्मत कार्यवाही है ? उन्होंने कहा कि जिस सीडी को लेकर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है वही पुलिस पनामा पेपर लीक मामले में जिनके नाम आए हैं उन पर कार्यवाही क्यों नहीं करती।