पेरिस 28 अक्टूबर।किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस. प्रणॅय और पी.वी. सिंधु फैंच ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मे पहुंच गये हैं।
पुरूष सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में चीन के षी यूकी को हराया। एस. एस. प्रणॅय ने दक्षिण कोरिया के जेओन हॉयक जिन को पराजित किया।
महिला सिंगल्स में पी. वी. सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को लगातार सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।