Wednesday , October 15 2025

जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई

नई दिल्ली 28 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर कहा कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में आतंकी घटनाओं में 59 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में पिछले वर्ष इसी दौरान की तुलना आतंकी घटनाओं में 32 प्रतिशत की कमी आई है। श्री राय ने कहा कि सरकार ने आतंक कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई है और इसके लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने, कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जम्मू कश्मीर में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए हैं।