रायपुर 30 जुलाई।छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दो वर्ष पूर्व चयनित 11897 शिक्षकों की नियुक्ति की समय सीमा बताने से इंकार किया है।
डा.टेकाम ने विधानसभा में आज वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वीकार किया कि 14580 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई एवं अगस्त 2019 में हुई थी।उन्होने बताया कि इनमें व्याख्याता के पद पर 2683 पदों पर भर्ती के आदेश गत 02 जुलाई 21 को जारी किए गए है।उन्होने शेष 11897 शिक्षकों की नियुक्ति शेष है।
उन्होने कहा कि शेष 11897 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश कब तक जारी होंगे,इसकी समय सीमा बताना संभव नही है।उन्होने कहा कि नियुक्ति लम्बित होने का कारण कोविड की वजह से स्कूल का संचालन नही होना है। नियुक्ति के आदेश जारी नही होने के लिए कोई दोषी नही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India