Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / ट्रेक्टर पलटने से मृत लोगो के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

ट्रेक्टर पलटने से मृत लोगो के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

रायपुर, 09 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटम गांव के पास ट्रेक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चार ग्रामीणों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने इस घटना में मृतक चारों व्यक्ति के परिजनों को स्वच्छेनुदान मद से चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा है। यह सहायता राशि शासन की ओर से सड़क दुर्घटना में दी जाने वाली सहायता राशि के  अतिरिक्त होगी।

श्री बघेल ने इस घटना में घायल सभी व्यक्तियों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।