कोलकाता 29 अक्टूबर। फीफा अंडर 17 के फाइनल में स्पेन को शिकस्त देकर इंग्लैंड ने फीफा अंडर 17 के खिताब पर कब्जा कर लिया है।
हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त से स्पेन ने अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन दूसरे हाफ में मैच पूरी तरह से बदल गया। पिछड़ रही इंग्लैंड की टीम जहां जोरदार आक्रमण पर उतर आई, वही इन हमलों से घबराकर स्पेन रक्षात्मक खेल खेलने के लिए मजबूर हो गया।
इंग्लैंड ने 58वें मिनट में गिब्स व्हाइट के गोल से 2-2 की बराबरी हासिल की। इसके बाद तो इंग्लैंड ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एकजुट आक्रमण से इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार गोल करते गए और स्पेनिश खिलाड़ी जैसे तमाशबीन भर बनकर रह गए। शुरुआत में बराबरी के फाइनल को पूरे टूर्नामेंट में अविजित इंग्लैंड ने दूसरे हाफ में चार गोल कर एकतरफा बना दिया।
उधर, तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ब्राजील की टीम अपने दमदार खेल की कमी के बावजूद पिछले बार की उपविजेता माली पर 2-0 से जीत हासिल करने में सफल रही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India