Friday , September 19 2025

भारत ने जीत के लिए 272 रन का दिया लक्ष्य

लॉडर्स 16 अगस्त।भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया है।

मैच के पांचवें और अंतिम दिन आज भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की। अजिंक्य रहाणे ने 61 और मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली। शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई। चाय के विश्राम तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 67 रन बना लिए थे। आज कम से कम 36 ओवर का खेल और होना है।

इससे पहले भारत की पहली पारी के 364 रन के जवाब में मेजबान टीम ने 391 रन बनाए थे। पांच मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।