Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पंजाब में विधानसभा चुनाव कैप्टन के नेतृत्व में ही लड़ेगी कांग्रेस – रावत

पंजाब में विधानसभा चुनाव कैप्टन के नेतृत्व में ही लड़ेगी कांग्रेस – रावत

देहरादून 25 अगस्त।पंजाब के कांग्रेस प्रभारी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कहा कि 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

श्री रावत ने आज पंजाब सरकार के चार मंत्रियों और पार्टी के तीन विधायकों से भेंट करने के बाद यह टिप्पणी की।ये सभी नेता अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की मांग को लेकर श्री रावत से आज देहरादून में मिले।

श्री रावत ने यह भी कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से कहा गया है कि वह अपने सलाहकारों पर नियंत्रण रखें।उन्होने कहा कि पार्टी में अगर कोई भी नेता देश विरोधी बयान देता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।