Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केरल में कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी

केरल में कोविड के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी

तिरूवंतपुरम 29 अगस्त।केरल में कोविड के मरीज लगातार बढ रहे हैं और आज संक्रमण के 29 हजार 836 नए मरीज की पुष्टि हुई।

केरल में संक्रमण जांच की दर फिलहाल 19.67 प्रतिशत है।आज कोविड संक्रमण से 75 लोगों की मृत्‍यु हुई।

संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्‍या 20 हजार 541 हो गई, जबकि 22 हजार  88 लोग स्‍वस्‍थ हुए है।अब राज्‍य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 12 हजार 566 है।