Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पांच सितम्बर तक होगा शिक्षकों एवं स्कूल कर्मचारियों का टीकाकरण

पांच सितम्बर तक होगा शिक्षकों एवं स्कूल कर्मचारियों का टीकाकरण

रायपुर 01 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में शिक्षक दिवस पांच सितम्बर तक कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए शिक्षकों एवं स्कूल कर्मचारियों का टीकाकरण होगा।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार 05 सितम्बर तक राज्य के सभी सरकारी एवं निज़ी स्कूलों के शिक्षकों एवं स्कूल शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्य जो 18 वर्ष से अधिक के हों का टीकाकरण, अभियान के रूप में किया जाना है।

अभियान के अंतर्गत जिन शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोविड टीके की प्रथम ख़ुराक दी जा चुकी है, उन्हें समय पर दूसरी ख़ुराक दी जानी है। वहीं जिन शिक्षकों, स्कूल कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों को कोविड टीका की एक भी डोज़ नहीं दी गई है उनका जल्द से जल्द कोविन पोर्टल में पंजीकरण कर टीकाकरण किया जाना है।