Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पत्रकार कल्याोण योजना में बदलाव के लिए समिति गठित

पत्रकार कल्याोण योजना में बदलाव के लिए समिति गठित

नई दिल्ली 02 सितम्बर।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्‍याण योजना से संबंधित मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा तथा उनमें बदलाव और आवश्‍यक सुझावों के लिए एक समिति का गठन किया है।

प्रसार भारती बोर्ड के सदस्‍य अशोक कुमार टंडन की अध्‍यक्षता में गठित समिति में प्रिंट और इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया से नौ सदस्‍य होंगे।यह समिति पत्रकार कल्‍याण योजना के तहत मृत्‍यु या अन्‍य मामलों में पत्रकारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ाने के लिए जरूरी संशोधनों की समीक्षा करेगी।

यह समिति मान्‍यता प्राप्‍त और गैर-मान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों को योजना का लाभ दिए जाने के मामले में मौजूद विसंगतियों को भी देखेगी।समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।