Sunday , September 8 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन में 4547 करोड़ का कृषि ऋण वितरित

छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन में 4547 करोड़ का कृषि ऋण वितरित

रायपुर, 17 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में किसानों को चालू खरीफ सीजन में अब तक 4547.31 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का 85 प्रतिशत है।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की बैठक में यह जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई। बैठक में प्रदेश के किसानों को सहकारिता के माध्यम से अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं कृषि आदान सामग्रियों के भंडारण तथा वितरण की समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक खाद एवं प्रमाणित बीज का भंडारण एवं वितरण किया गया है।प्रदेश में चालू खरीफ फसल हेतु सहकारिता क्षेत्र के लिए राज्य शासन द्वारा रासायनिक उर्वरक का लक्ष्य 7.25 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्व कुल 7.05 लाख टन भंडारण किया गया। जिसमें से 6.52 लाख टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। राज्य में अभी सहकारी समितियों के गोदाम में 54 हजार 754 टन रासायनिक खाद स्टाक उपलब्ध है।