Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कल से शुरू हो रहा है आई.पी.एल. का दूसरा चरण

कल से शुरू हो रहा है आई.पी.एल. का दूसरा चरण

नई दिल्ली 18 सितम्बर।इंडियन प्रीमियर लीग(आई.पी.एल.) का दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है।

पहला मैच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

कोरोना के कारण स्‍थगित इस टूर्नामेंट में अब तक 29 मैच खेले गए थे। टूर्नामेंट के शेष 31 मैच अगले 27 दिनों में खेले जाएंगे। ये मुकाबले दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे।