नई दिल्ली/चंडीगढ़ 19 सितम्बर।पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब में पार्टी इकाई के प्रभारी हरीश रावत ने ट्विटर पर उनके नाम की घोषणा की। यह फैसला नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।श्री चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। श्री चन्नी 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं।
श्री चन्नी राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से आज शाम श्री रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मिले। श्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक के परिणाम के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कल होगा।
पंजाब के निवर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि पार्टी की अंदरूनी कलह से निपटने के तौरतरीकों में उन्हें अपमानित किया गया।ज्ञातव्य हैं कि पंजाब विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष के शुरुआत में होंगे। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 27 मार्च तक है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India