रायपुर 22 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने विभिन्न इकाईयों में पदस्थ 10 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति एवं नवीन पदस्थापना आदेश जारी किये गये हैं।
श्री अवस्थी द्वारा जारी आदेश के साथ ही इन सभी की नई पदस्थापना भी कर दी गई है।आदेश के अनुसार भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर,नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, प सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, रामशंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली,संतोष साहू बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनकराम कुर्रे कोरिया से जशपुर,शिवप्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर स्थानान्तरित कर दिया गया है।
पदोन्नति आदेश के अनुसार नवीन इकाई में आमद उपरांत ही सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर के पद की पदोन्नति मान्य की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India