नई दिल्ली 22 सितम्बर।स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से त्योहार के मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ट्विटर पर कोविड चर्चा के दौरान कहा कि देश में अगले तीन महीने बहुत ही संवेदनशील हैं और इस दौरान किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से कोविड के नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड पर पूरी तरह काबू तभी पाया जा सकता है, जब सरकार के प्रयासों के साथ-साथ आम लोगों का भी सहयोग मिले।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India