Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मौसम विभाग ने ‘चक्रवाती तूफान गुलाब’ के लिए रेड अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने ‘चक्रवाती तूफान गुलाब’ के लिए रेड अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली 26 सितम्बर।मौसम विभाग ने ‘चक्रवाती तूफान गुलाब’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटों से टकराने के बाद आगे बढ रहा है। इसके अगले दो-तीन घंटों में तटों को पार कर भीतरी भागों में पहुंचने की संभावना है।

तूफान के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के उत्‍तरी तटीय इलाकों और दक्षिणी ओडिशा के कुछ स्‍थानों पर बहुत अधिक वर्षा हो रही है। तेलंगाना, छत्‍तीसगढ और ओडिशा के उत्‍तरी आंतरिक स्‍थानों में भी कई जगह भारी वर्षा हो सकती है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे कल तक समुद्र में न जाएं।