Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 87 करोड से अधिक लगे कोविड टीके

देश में अब तक 87 करोड से अधिक लगे कोविड टीके

नई दिल्ली 28 सितम्बर।देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 87 करोड सात लाख से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल एक करोड दो लाख 22 हजार से अधिक टीक लगाए गए। कल 18 हजार नये मरीजों की पुष्टि हुई।देश में इस समय दो लाख 92 हजार दो सौ छह उपचाराधीन मरीज हैं। यह संख्‍या 192 दिनों के बाद सबसे कम हैं।

देश में स्‍वस्‍थ होने की दर 97.81 प्रतिशत है जो पिछले मार्च के बाद से सबसे अधिक है। कल 26 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं।