Monday , January 12 2026

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न

कोलकाता 30 सितम्बर।पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए हुआ मतदान कुछ छिटपुट घटनाओं को छोडकर शांतिपूर्ण रहा।

भवानीपुर, जांगीपुर और शमशेरगंज में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार ममता बनर्जी का भवानीपुर में भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के श्रीजीब विश्वास से मुकाबला है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर लगभग 53 प्रतिशत, जंगीपुर में 76 प्रतिशत और शमशेरगंज में 78 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतों की गिनती 03 अक्टूबर को होगी।