नई दिल्ली 02 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी(एलजेपी) के चुनाव चिह्न के प्रयोग पर चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच विवाद का समाधान होने तक रोक लगा दी है।
आयोग ने कहा है कि दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिह्न जारी किए जाएंगे। दोनों निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के दो क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अधिसूचित किए गए चुनाव चिह्नों में से इनका चयन कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हैं कि श्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उऩके भाई पशुपति पारस ने बगावत कर पार्टी पर कब्जा कर संसदीय दल को तोड़ दिया।चाचा भतीजे दोनो ही पार्टी के अपने गुट को असली एलजेपी होने का दावा करते है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India