रायपुर, 07 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय आज अपने दुर्ग स्थित अपने आवास में पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य सुश्री पांडेय दुर्ग के मैत्रीय नगर स्थित आवास पर आज अपने घर में पांव फिसलने से घायल हो गई। इस हादसे में उनके पांव और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।उऩ्हे तुरंत भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर नौ स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया।संयंत्र अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले आने की सलाह दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांसद सुश्री पांडेय को बेहतर इलाज के लिए भिलाई से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India