Friday , September 19 2025

रमन ने पांच राज्यों को उनकी स्थापना दिवस पर दी बधाई

रायपुर 01नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने मध्यप्रदेश, केरल, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा राज्यों की जनता को भी उनके राज्यों के स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ.सिंह ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश राज्य का गठन एक नवम्बर 1956 को हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ का इलाका भी शामिल था। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश का पुनर्गठन कर एक नवम्बर 2000 को नये छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया।

उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश हमारा पूर्ववर्ती और पड़ोसी राज्य है। दोनों राज्य तेजी से तरक्की और खुशहाली की राह पर अग्रसर हैं।इसी तरह केरल, कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा प्रदेशों ने भी अपनी लम्बी विकास यात्रा में कामयाबी के अनेक महत्वपूर्ण पड़ावों को पार किया है। मुख्यमंत्री ने इन सभी राज्यों के स्थापना दिवस पर वहां की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की है।