Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केरल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

केरल में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

तिरूवंतपुरम 16 अक्टूबर। केरल में तेज बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोग मारे गए हैं। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोट्टायम जिले के कुट्टिकल के निकट प्लापल्‍ली में आज तेज बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद से चार लोग लापता हैं, जबकि छह लोगों की जान गई है। भूस्खलन के कारण ये इलाका शेष भू-भाग से कटा रहा और बचाव कार्यों में बाधा आई।

खबरों के अनुसार इदुक्कि जिले के तोडूपुजा में पानी के तेज प्रवाह में एक कार बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई।