Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने शासकीय चालक को पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक को हटाया

भूपेश ने शासकीय चालक को पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक को हटाया

रायपुर 18 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को कथित रूप से अपने शासकीय चालक की निर्मम पिटाई के मामले में वहां से तुरंत हटा दिया गया हैं।

श्री बघेल के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक उदय किरण को हटाकर उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) गिरिजाशंकर जायसवाल को पदस्थ कर दिया हैं।इससे पूर्व इस घटना के आज संज्ञान में आने के बाद श्री बघेल ने बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज को जांच के निर्देश दे दिए ।उन्होने घटना की सत्यता की जांच कर शासन को रिपोर्ट देने को कहा है।

पुलिस अधीक्षक पर अपने शासकीय चालक (आरक्षक) की निर्मम पिटाई के आरोप हैं।घायलावस्था में चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।