Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / राम रहीम को रंजीत हत्याकांड में आजीवन कारावास

राम रहीम को रंजीत हत्याकांड में आजीवन कारावास

(फाइल फोटो)

पंचकुला 18 अक्टूबर।डेरा सच्‍चा सौदा के पूर्व प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्‍य को 2002 के डेरा सिरसा के प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्‍या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

हरियाणा के पंचकुला में सी बी आई न्‍यायालय के जज सुशील कुमार गर्ग ने गुरमीत राम रहीम सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अंतर्गत तीस लाख रूपए और धारा 506 के अंतर्गत एक लाख रूपए का जुर्माना लगाए जाने के भी आदेश दिए।

अदालत ने चार अन्‍य सह अभियुक्‍तों पर भी आजीवन कारावास के साथ जुर्माना भी लगाया है।