Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मौसम विभाग ने केरल में अगले दो दिन में फिर तेज वर्षा होने की जताई संभावना

मौसम विभाग ने केरल में अगले दो दिन में फिर तेज वर्षा होने की जताई संभावना

नई दिल्ली 19 अक्टूबर।मौसम विभाग ने केरल में अगले दो दिन के दौरान कुछ स्‍थानों पर तेज वर्षा होने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है।

राज्‍य के कोल्‍लम, अलपुज़ा और कासरगोड को छोडकर 11 जिलों में, कल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अगले दिन बृहस्‍पतिवार को कन्‍नूर और कासरगोड को छोडकर 12 जिलों के लिए भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है।इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गरजने की भी सम्‍भावना है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे शुक्रवार तक समुद्र में न जाएं।

इस बीच, ऐहतिहात के तौर पर आज तीन बांधों- पम्‍पा, एडामलयार और इडुक्‍की से पानी छोडा गया है। कई जलाश्‍यों से भी पानी छोडा जा रहा है। इनके जलस्‍तर की लगातार निगरानी की जा रही है।