Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / रमन ने प्रियंका के स्मार्ट फोन एवं स्कूटी देने के वादे पर कसा तंज

रमन ने प्रियंका के स्मार्ट फोन एवं स्कूटी देने के वादे पर कसा तंज

रायपुर 22 अक्टूबर।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तरप्रदेश में छात्राओं को स्मार्ट फोन एवं स्कूटी देने के वादे पर तंज कसा हैं।

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर प्रियंका के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बेटियों को स्मार्ट फोन देने भाजपा ने स्काई योजना बनाई थी, जिसे कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दुर्भावनावश बंद कर लाखों स्मार्टफोन कबाड़ में फेंक दिये।अब प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश में बेटियों को स्मार्ट फोन देने का वादा कर रही है। फिर छत्तीसगढ़ की बेटियों से छल क्यों?

उन्होने कहा कि कांग्रेस का “चरित्र” देखिए ! उत्तरप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में नहीं हैं तो बेटियों को “स्मार्टफोन” देने का वादा कर रही है। छत्तीसगढ़ में सत्ता में आते ही बेटा-बेटियों को मिलने वाले “स्मार्टफोन और लैपटॉप” देने की योजना ही बंद कर दी। महिलाओं-बेटियों से इनका प्रेम भी पाखंड है।