Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में तीन आई.ए.एस.अधिकारियों के कार्य प्रभार में परिवर्तन

छत्तीसगढ़ में तीन आई.ए.एस.अधिकारियों के कार्य प्रभार में परिवर्तन

रायपुर 25 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के कार्य प्रभार में परिवर्तन कर दिया हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार सुश्री रीता शांडिल्य को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग का सचिव बनाया गया है।श्री नीलम नामदेव एक्का को उनके वर्तमान कर्त्तव्य जनशिकायत निवारण विभाग, खेल एवं युवा कल्याण, विमानन के साथ ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, राहत एवं पुनर्वास और भू-अभिलेख विभाग का आयुक्त बनाया गया है।

श्री आकाश छिकारा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है।