Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / केन्द्र ने राज्यो को जीएसटी की क्षतिपूर्ति के 17 हजार करोड़ किए जारी

केन्द्र ने राज्यो को जीएसटी की क्षतिपूर्ति के 17 हजार करोड़ किए जारी

नई दिल्ली 03 नवम्बर।केन्‍द्र ने वस्‍तु और सेवाकर मुआवजा के तौर पर राज्‍यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए 17 हजार करोड़ रूपये जारी कर दिये हैं।

वित्‍त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार चालू वित्‍त वर्ष में अब तक केन्‍द्र-शासित प्रदेशों और राज्‍यों के बीच 60 हजार करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी मुआवजा राशि जारी कर दी गई है।

वस्‍तु और सेवाकर परिषद के फैसले के अनुरूप चालू वित्‍तवर्ष में जीएसटी मुआवजा में कमी के लिए एक लाख 59 हजार करोड़ रूपए ऋण के रूप में जारी कर दिये गये हैं।