गोल्ड कोस्ट(ऑस्ट्रेलिया) 03 नवम्बर।राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय प्रकाश नानजप्पा, अमनप्रीत सिंह और जीतू राय ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के तीनों पदक जीत लिये हैं।
प्रकाश ने स्वर्ण, अमनप्रीत ने रजत और जीतू ने कांस्य पदक जीता।कल ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने रजत पदक जीता था।स्वपनिल सुरेश कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था।महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में अनुराज सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया था।
इससे पहले, भारतीय पिस्टल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शहजार रिजवी ने स्वर्ण पदक जीता, ओमकार सिंह ने रजत और जीतू राय को कांस्य पदक मिला था।