Friday , September 19 2025

नए भारत में सबसे आधुनिक बुनियादी ढांचे का हो रहा विकास- मोदी

नोयडा 25 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय  हवाई अड्डा आधुनिक बुनियादी ढांचे का मार्ग प्रशस्‍त कर विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्री मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशि‍ला रखते हुए कहा कि 21वीं सदी के नए भारत में सबसे आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है।उन्होने कहा कि बेहतर सड़कें, रेल नेटवर्क, हवाई अड्डे केवल बुनियादी ढांचा परियोजनाएं ही नहीं हैं बल्‍कि ये लोगों के जीवन में बदलाव कर समूचे क्षेत्र का कायाकल्‍प करती हैं।

उन्‍होंने कहा कि यह हवाई अड्डा उत्‍तर प्रदेश, विशेषकर पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के आर्थिक परिदृश्‍य को बदल देगा।इस हवाई अड्डे के निर्माण से न केवल रोजगार के भरपुर अवसर पैदा होंगे, बल्‍कि क्षेत्र से निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।