Wednesday , September 17 2025

सीडीएस जनरल रावत एवं उनकी पत्नी समेत 13 लोगो की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली/चेन्नई 08 दिसम्बर।प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष(सीडीएस) जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी तथा  11 अन्य सैन्य अधिकारियों की हेलीकाप्टर दुर्घटना में आज मौत हो गई।

सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी तथा  11 अन्य सैन्य अधिकारियों को ले जा रहा भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर एमआई-17 वी-5 आज तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के निकट घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें जनरल रावत की मौत हो गई।

दुर्घटना में मारे गए लोगो में जनरल रावत की पत्नी  रक्षा पत्‍नी कल्‍याण संघ की अध्‍यक्ष मधुलिका रावत, सीडीएस के मिलिट्री सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, सीडीएस के एसओ लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और पांच पीएसओ शामिल हैं। हेलिकॉप्‍टर सुलुर एयरबेस की ओर जा रहा था। ग्‍यारह शवों के पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी की जानी है। दुर्घटना स्‍थल से 11 शवों को निकाल लिया गया है।