नई दिल्ली 09 दिसम्बर। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत कल यहां राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ अन्त्येष्टि की जायेंगी।
जनरल रावत उनकी पत्नी और रक्षाकर्मियों के पार्थिव शरीर देर शाम पालम हवाई अड्डे पहुंच गए। उन्हें सुलूर से भारतीय वायु सेना के विमान से लाया गया।दिवंगतजनों के पार्थिव शरीर साढे आठ बजे से श्रद्धांजलि के लिए रखे जाएंगे। आम नागरिक कल सुबह 11 बजे से दोपहर साढे 12 बजे तक जनरल बिपिन रावत को श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। सैन्यकर्मी दोपहर साढे 12 बजे से डेढ बजे तक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उसके बाद पार्थिव शरीर बरार स्क्वायर श्मशान गृह ले जाए जाएंगे।
सेना के अनुसार अब तक केवल जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के शवों की ही पहचान की गई है। सम्बंधित परिवारों की इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर निकट सम्बंधियों को सौंपे जाएंगे। शवों को पहचानने की प्रक्रिया जारी है। पहचान की सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक उन्हें सेना के बेस अस्पताल के शवग्रह में रखा जाएगा। निकट परिजनों से विचार-विमर्श के बाद समुचित सैन्य सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की योजना बनाई जा रही है।
इस बीच जनरल रावत का पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विमानतल पहुंचकर अपनी विनम्र श्रध्दाजंलि अर्पित की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India