नई दिल्ली 10 दिसम्बर।देश भर में अब तक ओमीक्रॉन के 25 रोगियों की पहचान की गई है। इन सभी में हल्के लक्षण हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि कुल वेरिएंट के 0.04 प्रतिशत की जांच हुई है। उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर तक केवल दो देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी और अब 59 देशों में 2936 ओमीक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई है।इसके अलावा 78 हजार से अधिक संभावित मरीजों की पहचान की गई है,जिनकी जिनोम सीक्वन्सिंग चल रही है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की प्रभावी जांच और निगरानी की जा रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाया जा रहा है।राज्यों ने विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच और निगरानी बढा दी है।भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि ओमोक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर प्रतिदिन वैश्विक स्तर और भारत में कोविड की स्थिति की निगरानी के लिए नियमित बैठके हो रही हैं।उन्होंने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर होने से जिला स्तर पर प्रतिबंधों को बढा दिया जाएगा।
नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि मास्क के इस्तेमाल में कमी आ रही है।हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि दोनों टीका लगवाना और मास्क पहनना बहुत ही आवश्यक है।इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी जारी की है कि इससे ओमीक्रॉन के मामले बढ सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India