Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ गठन के बाद नक्सल घटनाओं की जांच के लिए बने छह आयोग

छत्तीसगढ़ गठन के बाद नक्सल घटनाओं की जांच के लिए बने छह आयोग

रायपुर 13 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के गठन के बाद राज्य में घटित नक्सल घटनाओं की जांच के लिए छह न्यायिक जांच आयोग गठित किए गए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में कांग्रेस सदस्य अरूण वोरा के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि 2011 में तालमेटला/चिन्तलनार,2012 में बासागुड़ा/साकरेगुड़ा, 2013 में एडसमेटा,2013 में ही झीरमघाटी घटना,2019 में विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में मौत मामले तथा 2020 में मदनवाडा घटना की जांच के लिए कुछ छह न्यायिक जांच आयोग गठित किए गए।

उन्होने बताया कि अभी तक केवल बासागुड़ा/साकरेगुड़ा एवं एडसमेटा घटनाओं की जांच के लिए गठित दो आयोगो ने अक्टूबर 19 में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। 2013 में घटित झीरम घाटी घटना के न्यायिक जांच आयोग में दो नए सदस्यों को शामिल करते हुए इसका पुनर्गठन करते हुए जांच में कुछ और बिन्दुओं को शामिल किया गया हैं।