Monday , April 7 2025
Home / MainSlide / पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली 16 दिसम्बर।स्‍पेन के हुएलवा में बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और किदाम्‍बी श्रीकांत क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

आज खेले गए महिला सिंगल्‍स के प्री क्‍वार्टरफाइनल में सिंधु ने थाईलैंड की चोचुवोंग को और पुरुष सिंगल्‍स में किदाम्‍बी ने चीन के लू गुआंगज़ू को पराजित किया। क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाडी ताइत्जु यिंग से होगा, जबकि किदाम्‍बी का मुकाबला नीदरलैंड्स के मार्क काल्जो से होगा।

आज ही पुरुष सिंगल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में लक्ष्‍य सेन और एच एस प्रणॉय अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।