Monday , January 12 2026

राज्यपाल ने संत बाबा गुरू घासीदास जयंती पर दी शुभकामनाएं

रायपुर, 17 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

सुश्री उइके ने संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती की पूर्व संध्या पर आज जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महान संत बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सद्मार्ग में चलने का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले बाबा गुरू घासीदास शांति, समरसता और सद्भावना के प्रतीक है।

उन्होने कहा कि संत बाबा गुरू घासीदास ने समाज में व्याप्त भेदभाव एवं असमानता को दूर कर समतामूलक समाज स्थापित करने पर बल दिया। उनके उपदेश आज भी प्रासंगिक है।