Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / कालीचरण महराज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

कालीचरण महराज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

रायपुर 31 दिसम्बर। रायपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी करने पर कल मध्यप्रदेश के खजुराहों से गिऱफ्तार कालीचरण महराज को आज यहां की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रायपुर पुलिस के अनुरोध पर कल स्थानीय अदालत ने कालीचरण को दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था।रिमांड की अवधि कल समाप्त होने वाली थी लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले ही आज कालीचरण को न्यायालय में पेश कर दिया,जिसके बाद अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में उन्हे जेल भेज दिया।

इस दौरान कालीचरण के अधिवक्ताओं ने जमानत अर्जी पेश की जिसे प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट चेतन ठाकुर ने खारिज कर दिया।इसके बाद उनके अधिवक्ताओं ने जिला न्यायधीश की अदालत में जमानत अर्जी पेश कर दी हैं।इस पर सुनवाई तीन जनवरी को होने की उम्मीद हैं।