नई दिल्ली 03 जनवरी। पन्द्रह से 18 वर्ष के किशोरों के लिए आज से देशभर में टीकाकरण शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2004 या इससे पहले जिन बच्चों का जन्म हुआ है, वे कोविशील्ड सहित सभी टीके लगवा सकते हैं लेकिन 2005 से लेकर 2007 तक जन्म लेने वाले 15 से 17 वर्ष के किशारों को केवल को-वैक्सीन लगाया जायेगा। अब तक 15 से 18 आयु वर्ग के करीब आठ लाख किशोरों ने टीकाकरण के लिए कोविन पोटर्ल पर पंजीकरण कराया है।
इस आयु वर्ग के लिए पंजीकरण एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर है। टीका लगवाने के लिए बुकिंग ऑनलाइन या कोविड टीका केंद्र पर कराई जा सकती है। सभी आय वर्ग के नागरिक सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर नि:शुल्क टीके लगवा सकते हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध करा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India