रायपुर 08 जनवरी।छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन राज्यपाल अनुसुईया उइके को सौंपकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक के मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में हुई चूक के लिए देश में आक्रोश हैं,उसे लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया में जो खुशियां बनाई और उसके नेताओं ने जिस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की,उससे घटना के पीछे खूनी इरादे का साफ पर्दाफांश हो गया है।उन्होने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की हत्या का षडयंत्र रचा गया।
उन्होने कहा कि मोदी जी से किसी की व्यक्तिगत नाराजगी हो सकती है,लेकिन ऐसे लोगो को यह नही भूलना चाहिए कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं और करोड़ो लोगो के जन नायक भी है।डा.सिंह से साथ राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय,पूर्व मंत्री द्वय बृजमोहन अग्रवाल एवं अजय चन्द्राकर एवं रायपुर के सांसद सुनील सोनी भी शामिल थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India