Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक कुल 3071 लोग ओमिक्रॉन से हुए संक्रमित

देश में अब तक कुल 3071 लोग ओमिक्रॉन से हुए संक्रमित

नई दिल्ली 08 जनवरी।देश में अब तक कुल 3071 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 876, दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333 और राजस्थान में 291 लोग संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इनमें 1203 रोगी ठीक हो चुके हैं।राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक अरब 50 करोड़ 61 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार कल 90 लाख 59 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इस दौरान एक लाख 41 हजार 986 लोग संक्रमित हुए।

इस समय चार लाख 72 हजार 169 रोगियों का उपचार किया जा रहा है जो कुल संक्रमित लोगों का 1.34 प्रतिशत है। स्‍वस्‍थ होने की दर 97.3 प्रतिशत है। कल 40 हजार 895 रोगी स्‍वस्‍थ हुए। अब तक तीन करोड 44 लाख 12 हजार रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।